रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर रेलवे स्टेशन रोड के समीप सोमवार की सुबह प्राइवेट बस की चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त संभव हो सकी। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस का चालक वाहन सहित मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि सरायमीर की ओर से जा रहा युवक सुबह करीब 9 बजे फूलपुर रेलवे स्टेशन के समीप सरायमीर की ओर से आ रही बस की चपेट में आ गया। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी ली और उसके पास से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक अंकित मौर्य पुत्र लालजी अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत कोल्हूपारा गांव का निवासी था।