आजमगढ़: जरूरतमंदों में बांटा गया कम्बल

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमसर गांव निवासी समाज सेवी राणा प्रताप राय उर्फ सोनू राय ने एक दर्जन गांव के गरीब, असहाय, मजबूर, किसान, विधवा, विकलांग, जरुरतमंद व्यक्तियों में कंबल वितरण किया गया। जमसर गांव के रहने वाले सोनू राय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड व गलन से परेशान जरुरतमंद लोगों में यह कार्य किया जा रहा है। गांव गांव जाकर लोगों को कंबल देने का काम कर रहे हैं। कंबल वितरण करने का सिलसिला विगत कई वर्षों से लगातार होता आ रहा है। उन्होंने बताया कि किसी राजनीतिक पार्टी या किसी स्वार्थवश यह कार्य नहीं किया जाता है। जमसर नरईपुर, लुचुई, धनछुला, जोकहरा, मिश्रपुर, मोचीपुर, लाटघाट, खाड़, मोहम्मदपुर ,आदि गांव के लोगों को मिली राहत। बता दें कि जमसर गांव के पूर्व प्रधान सुभाष यादव, मोनू, मिठू, हरपाल, सविता देवी, राणा सिंह द्वारा जरुरतमंद को कंबल देने का काम किया जाता रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)