आजमगढ़। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रमो की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू कर दिया । चुनाव आचार संहिता लागू होते ही नगर क्षेत्र में भाजपा ,बसपा ,सपा सहित सभी दलों के बैनर पोस्टर हटाए जाना शुरू कर दिये गये। इस बावत अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कोई भी पोस्टर सार्वजनिक जगह पर लगा है तो उसे हटाया जाएगा। आचार संहिता लागू होने के बाद यदि कोई बैनर पोस्टर लगाता है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान नगर पालिका से लगायत, कलेक्ट्रेट, सिविल लाइन, रोडवेज आदि क्षेत्रों से विभिन्न पार्टियों के नेताओं की ओर से लगाया गया बैनर पोस्टर को हटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।