आजमगढ़: भारी रकम ऐंठ फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला जालसाज धराया
By -Youth India Times
Sunday, January 02, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने रविवार को मदरसे में नियुक्ति का फर्जी आदेश पत्र थमा कर पीड़ित व्यक्ति से एक लाख 80 हजार रुपए ऐंठ लेने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। रौनापार क्षेत्र के चांदपट्टी ग्राम निवासी मो०इरफान पुत्र नसीर ने बीते 26 नवंबर जालसाजी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया कि रौनापार बाजार निवासी कलामुद्दीन पुत्र स्व० फरीद ने मदरसे में नियुक्ति दिलाने के नाम पर एक लाख अस्सी हजार रुपए वसूल कर फर्जी आदेश पत्र थमा दिया। पीड़ित की तहरीर पर रौनापार थाने में आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया। विवेचना में आरोप सत्य पाए जाने पर रविवार को पुलिस ने आरोपी कलामुद्दीन के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।