वाराणसी। वाराणसी के एक गांव निवासिनी युवती रविवार को अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर मिर्जामुराद थाने पहुंची और महिला हेल्प डेस्क पर अपने प्रेमी के परिजनों के खिलाफ शिकायत की। पीड़िता का आरोप है कि जेल में बंद आरोपी के परिजनों द्वारा फब्तियां कसी जाती है और विरोध करने पर धमकी दी जाती है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत महिला हेल्प डेस्क पर दर्ज कर ली गई है। उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर पड़ोस के एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता जब गर्भवती हुई तो प्रेमी शादी से मुकर गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी इस समय जेल में बंद है।