लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। इसकी पुष्टी जिलाध्यक्ष ने की है। सपा ने नजीबाबाद से विधायक तस्लीम अहमद, नगीना से विधायक मनोज पारस, धामपुर से नूरपुर विधायक नईमुल हसन, बढ़ापुर से कपिल गुर्जर और नूरपुर से राम अवतार सैनी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं चांदपुर सीट पर स्थिति साफ नहीं हुई है। बिजनौर सीट पर रालोद से डॉ. नीरज चौधरी को सिंबल दिया गया है। हालांकि डॉ. रमेश तोमर भी इसी सीट से सिंबल मिलने का दावा कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने बिजनौर सीट पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया।