लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से सोमवार को उत्तर प्रदेश के तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के एक और सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में चार विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कासगंज, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। बहुजन समाज पार्टी की जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार कासगंज जिले की कासगंज विधानसभा सीट से मोहम्मद आरिफ औक पीलीभीत जिले की पीलीभीत सीट से शाने अली को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसी प्रकार लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से डा. आर ए उस्मानी और लखीमपुर खीरी की कस्ता (सुरक्षित) सीट से हेमवती राज को प्रत्याशी बनाया गया है।