रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पवई थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के कछरा गांव के समीप बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। युवकों के कब्जे से पुलिस ने अपाचे बाइक,पांच किलोग्राम गांजा, तमंचा व चाकू के साथ ही चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में संदीप गिरी पुत्र उपेंद्र गिरी ग्राम बखरिया, सूरज यादव पुत्र चंद्रजीत यादव ग्राम चक धुंधुरी तथा अजीत कुमार पासवान उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार ग्राम कछरा थाना क्षेत्र पवई के निवासी बताए गए हैं।