आजमगढ़: चुनाव के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स ने किया रुटमार्च

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ बाजार में शुक्रवार को भारी संख्या पैरामिलिट्री फोर्स ने रुटमार्च किया । आगामी चुनाव की तैयारी में जूटा पुलिस प्रशासन रुटमार्च कराकर जनता को शान्ति सुरक्षा कानून ब्यवस्था का सन्देश दिया।
सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 के घोषणा के बाद सभा रैली करने पर रोक लगा रखी है । आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में किसी को बैनर, पोस्टर, झण्डा लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस लिए आदर्श आचार संहिता का पालन करने की कड़ी जनता को यह बताने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस बल के जवानों ने कस्बा सिधारी, शाहगढ, समेंदा, चण्डेश्वर, छतवारा सहित अन्य जगहों पर पैदल रुटमार्च किया। रुटमार्च के दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्र से यह प्रसारित किया जा रहा था कि कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाएं और कोविड संक्रमण से खुद को बचे और फैलने से भी बचाए इसके खिलाफ कोई पाया गया तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी इस मौके पर थाना सिधारी प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक जाफर खां, संजय सिंह सहित भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान रुटमार्च में शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)