सपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, देखें सूची
By -Youth India Times
Friday, January 28, 2022
0
लखनऊ। विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी। शुक्रवार को जारी की गई सूची में सपा ने आठ उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जिसमें तीन मुस्लिम, तीन अनुसूचित जाति और दो सामान्य उम्मीदवार शामिल हैं। सपा ने कासगंज जिले की पटियाली विधानसभा सीट से श्रीमती नादिरा सुल्तान, बदायूं से रईस अहमद, सीतापुर जिले की सिधौली हरगोविंद भार्गव, मलिहाबाद से सुशीला सरोज, मोहनलालगंज से अम्ब्रीश पुष्कर, कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट से प्रभाकर पाण्डेय, कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी, बांदा से श्रीमती मंजुला सिंह को उम्मीदवार बनाया है।