आजमगढ़: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग जिला महासचिव बने शकेब अन्सारी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा सोफी निवासी शकेब अन्सारी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी सोशल विभाग आजमगढ का जिलामहासचिव मनोनयन करने से कांग्रेसियो मे खुशी, लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुबारकबाद बधाई दी है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभय पाण्डेय ने सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियो का मनोनयन पत्र जारी कर शकेब अन्सारी को जिला महासचिव आजमगढ बनाए जाने की जानकारी दी है। जिला महासचिव कांग्रेस सोशल मिडिया बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे हर्ष ब्याप्त है। इस सम्बन्ध मे शकेब अन्सारी ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गाधीऔर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व मे कार्यक्रमो को जन,जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करूगा। कांग्रेस पार्टी के हाथ देश प्रदेश मेअमन चौन,खुशहाल हो सकताहै ।जनता अब किसी बहकावे मे नही आने वालीहै। आयामी विधान सभा चुनाव मे जनता काविश्वास कांग्रेस को मिल रहा है ।अब की बार प्रदेश मे काग्रेस की सरकार ही बनेगी।जिलामहासचिव बनाए जाने पर बधाई मुबारकपबाद देने वालो मे सबीहा अन्सारी,जियाउर्रहमान,साहबजमाल,मोहम्मद मोफज्जल,हारिश,नदीम अहमद ,फैसल अमीन, आमिर सुहेल,फरहान अहमद आदि लोगो ने मुबारकबाद बधाई दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)