आजमगढ़: पुलिस ने खोली आधा दर्जन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने गो-परिवहन,आबकारी,हत्या व लूट की घटनाओं में संलिप्त रहे आधा दर्जन अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न थानों की हिस्ट्रीशीट खोली। पुलिस इन अपराधियों की निगरानी शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई की जद में आए अपराधियों में गौ परिवहन में लिप्त लाल मुहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन, निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर, आबकारी में रणजीत यादव उर्फ रंजीत पुत्र रामकेदार यादव निवासी अताईपुर थाना फूलपुर, हत्या के मामले में प्रदीप कुमार सिंह पुत्र रामअवध सिंह निवासी ग्राम कबूतराथाना तरवां, लूट के मामले में रणविजय उर्फ रन्नू यादव पुत्र रामखेलावन यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह, आबकारी के मामले में अजय सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी नदवां थाना तरवां तथा हत्या के मामले में नीरज गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासी ग्राम सेठौली थाना देवगांव बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)