आज़मगढ़ : आपसी प्रेम और सहिष्णुता ही वास्तविक गणतंत्र-आनंद
By -Youth India Times
Wednesday, January 26, 20221 minute read
0
गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज आजमगढ़ पर किया गया ध्वजारोहण आज़मगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज आजमगढ़ के प्राचार्य श्री आनंद कुमार उपाध्याय ने विद्यालय पर ध्वजारोहण किया। श्री उपाध्याय ने कहा की आपसी प्रेम और सहिष्णुता ही वास्तविक गणतंत्र है हमें आपस में मिलकररहने से हीदेश मजबूत होगा । हम उन अमर सपूतों कोनमन करते हैं जिनके बलिदान से हमें यह सुअवसर अवसर प्राप्त हुआ इसकी रक्षा करना हम सबका परम दायित्व है। हम सब आज शपथ लेते हैं कि देश की एकता अखंडता कायम रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर संस्था में प्रवक्ता डॉ प्रतिभा उपाध्याय, विंध्यवासिनी सहायक पाठक, अर्चना त्रिपाठी अमित, दीपक, गोविंद, दयानिधि, अमूल, सुमित, प्रियांशु आदि शिक्षक कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।