रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र के कौतुकपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गांजा के कारोबार में लिप्त व्यक्ति को धर दबोचा। उसके कब्जे से 4 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़ा गया कारोबारी विजयनाथ पांडेय पुत्र स्व० तरवां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ जिले के आलावा मऊ व गाजीपुर जिले में आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।