आजमगढ़: चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो शातिर वाहन चोर

Youth India Times
By -
0

तमंचा व आधा दर्जन दोपहिया बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर क्षेत्र के गौरी पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अवैध असलहा तथा चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी बरामद किया है।
अतरौलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सोमवार की दोपहर अपने सहयोगियों के साथ गौरी पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका और वाहन से संबंधित कागजात मांगे। कागजात उपलब्ध न होने की दशा में पुलिस ने युवकों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस तथा 410 नकदी बरामद किया। उनके कब्जे से मिले दोपहिया की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त बाइक अहिरौला क्षेत्र के पारा गांव से बीते वर्ष 16 सितंबर को चुराई गई थी। इस मामले में वाहन स्वामी विनोद कुमार सोनी पुत्र आनंद सोनी निवासी ग्राम पारा द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पकड़े गए वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल पांच बाईक व एक स्कूटी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वाहन चोरों के इस गिरोह में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है।। पकड़े गए आरोपियों में अनूप गुप्ता पुत्र निरंजन गुप्ता ग्राम मदियापार थाना क्षेत्र अतरौलिया तथा जितेंद्र अग्रहरि पुत्र बाबूराम अग्रहरी ग्राम माधवपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस को मदियापार ग्राम निवासी सकलदीप मौर्य उर्फ सन्नी पुत्र चंद्रभान मौर्य की तलाश है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)