पुल से कार गिरने से भाजपा विधायक के बेटे सहित सात मेडिकल छात्रों की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, January 25, 2022
0
वर्धा। महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास बीती रात करीब 11.30 बजे पुल से कार गिरने से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले सहित सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। ये सभी देवली से वर्धा जा रहे थे।