आजमगढ़: विजय बहादुर पाठक ने किया सीसी रोड का शिलान्यास

Youth India Times
By -
0

2022 में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार-पाठक
रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया
आजमगढ़/अतरौलिया। विधानसभा परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक के द्वारा 5 जनवरी को को ग्रामसभा सेल्हरापट्टी के भोराजपुर खुर्द गाँव में आर.सी.सी. सड़क का शिलान्यास किया गया। भोराजपुर गांव के इस सड़क निर्माण से गांव में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि वर्षाे से उपेक्षित गांव को नई सड़क मिल जाने से गांव में आवागमन की व्यवस्था सुधरेगी। बता दें कि बारिश के दिनों में गांव में घुसना एक दुश्वारियां से सामना करने के बराबर था। इस सड़क के निर्माण से बारिश के दिनों में भी सुगमता से गांव में प्रवेश किया जा सकता है। लगभग 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस मौके पर विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांव गरीब किसान की लड़ाई लड़ती है और यह लड़ती रहेगी। उन्होंने बताया 2022 में फिर से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। गांव के तनय पांडे ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से जो भोराजपुर खुर्द गांव क्षेत्र के मुख्य धारा से जुड़ जाएगा, सड़क के अभाव में लोग गांव में आने से कतराते थे इस सड़क के निर्माण हो जाने से गांव में आवागमन की सुविधा अब और बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि यह गांव वर्षाे से उपेक्षित था। इस मौके पर नीरज तिवारी, तनय पांडे, आनंद तिवारी, दिनेश मद्धेशिया, अभिषेक सिंह सोनू सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)