आजमगढ़। कंधरापुर थाना तैनात सिपाही की रविवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे बलिया के मूल निवासी थे। एक साल से वह कंधरापुर थाना क्षेत्र में तैनात थे। मौत की खबर परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बनाहरा गांव निवासी 50 वर्षीय अनिल कुमार राय पुत्र चंद्रमा राय 1991 बैच के सिपाही थे। एक साल पहले नगर कोतवाली में तैनात थे। इसके बाद उनकी वर्तमान में कंधराुपर थाना में तैनाती थी। रविवार की रात खाना खाने के बाद अलाव ताप रहे थे कि अचानक गिर गए। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उन्हें लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पत्नी उषा रो रो कर बेहाल हो गई। अनिल राय को दो पुत्र और दो पुत्री है।