आज़मगढ़ : चार खंड शिक्षा अधिकारियों पर गिरी सीडीओ की गाज, रोका वेतन

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ने कोयलसा, पवई, बिलरियागंज व जहानागंज में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई की है। उक्त खंड शिक्षा अधिकारियों को डीएम के निर्देश पर वैक्सीनेशन कोविड बूथों पर लगाया गया था। जहां वह उपस्थित नहीं हुए थे। इतना ही नहीं कुछ की मोबाइल स्वीच आफ थी तो कुछ नेटवर्क से बाहर थे। सीडीओ ने चारों का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के अंतर्गत वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित बूथों पर नामित खंड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति एवं उनसे वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी के लिए निर्देश दिए थे। छह बूथों से संबंधित नामित खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके मोबाइल से संपर्क किया गया। महराजगंज में खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश एवं अतरौलिया में योगेंद्र कुमार त्रिपाठी ने रिस्पांस दिया गया। वहीं कोयलसा में खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्य, पवई में पूजा पाठक, बिलरियागंज में डाली मिश्रा, जहानागंज में नीलम द्वारा उनके मोबाइल फोन या तो स्वीच आफ पाए गए या नेटवर्क से बाहर होना पाया गया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सौपे गए शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरती जा रही है। सीडीओ ने चारों का वेतन रोकते हुए तीन दिन के अंदर सुसंगत साक्ष्यों सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)