ग्रामीणों ने हमलावरों की की पिटाई, चार हिरासत में रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला‘ आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र का पकड़ी गांव शुक्रवार को लगभग डेढ़ दशक बाद एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। भूंसी रखने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा बुलाए गए बाहरी व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष पर असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी लेकिन गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीण बाहरी बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात से उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने बाहरी लोगों को जमकर पीटा और उनकी तीन मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। बताते हैं कि पकड़ी गांव के प्रधान व उनके विपक्षी के बीच शुक्रवार की सुबह विवादित भूमि पर धान की भूंसी रखने को लेकर कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद प्रधान पक्ष ने फोन करके कुछ बाहरी लोगों को बुला लिया। प्रधान के समर्थन में आए लोगों ने विपक्षी लोगों पर असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर दुबक गए और हमलावर पक्ष एक मकान में घुस गया। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर जुटे और जब उन्हें जानकारी मिली कि प्रधान द्वारा बुलाए गए बाहरी लोगों ने फायरिंग की है तो सभी उग्र हो गए। ग्रामीणों ने घर में घुसकर अंदर छिपे लोगों को पकड़ा और उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। साथ ही हमलावरों की तीन मोटरसाइकिलों को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई से घायल चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। सभी से पुलिस घटना के बाबत पूछताछ कर रही है। मौके पर असलहों की बरामदगी के बारे में पुलिस अभी स्पष्ट नहीं बता रही है।