आजमगढ़: पुलिस और स्वास्थ्य टीम के साथ लगवाया कोविड टीका
By -Youth India Times
Saturday, January 22, 2022
0
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। अजमतगढ विकास खंड के मिश्रपुर गांव में कोबिड का टीका लगाने से आधा दर्जन घरों के लोग टीम को जैसे देख फरार हो जाते हैं। शनिवार को ग्राम प्रधान अनिता मिश्रा पत्नी अनिल मिश्रा के दरवाजे पर स्वास्थ्य की टीम पहुंची। जैसे सूचना मिला कि आधा दर्जन लोग घर छोड़कर फरार हो गए। क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला से जब बात करके बताया गया तो चौकी प्रभारी लाटघाट सौरव कुमार सिंह ने कांस्टेबल संदीप और बृजेश यादव को लगाया। पुलिस के साथ स्वास्थ की टीम को लेकर ग्राम प्रधान ने जाकर टीका से बंचितो को लगवाया। जिसमें राजेश सोनकर, आशा,गिरिजा, सुनीता,शांति,शिवकुमारी,जुली को कोबिड का टीका लगवाया गया। स्वास्थ्य टीम में एन एम सुनिता यादव,आशा बंदना राय, बीएलओ विजयलक्ष्मी, पंचायत सहायक उपासना , के साथ गांव में जाकर टीकाकरण कराया। ग्राम प्रधान ने कहा कि इन परिवारों के राशन तब तक नहीं मिलेगा जबतक टीकाकरण नहीं हो जाता।