सपा-बसपा सहित कई दलों के नेता थामा भाजपा का दामन

Youth India Times
By -
0

सदस्यता लेने वालों में सपा, बसपा और कांग्रेस के आगरा, गाजीपुर, कानपुर, बागपत सहित देवरिया के नेता हैं शामिल
लखनऊ। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को सपा, बसपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल के कई नेताओ ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई व कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। सपा एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव राजेश कुमार कन्नौजिया (आगरा), पूर्व पीसीएस मनोज राय (गाजीपुर), प्रदेश कांग्रेस महासचिव ललित पाल (कानपुर), लोकदल नेता जगत सिंह दौसा (बागपत) तथा बसपा से सलेमपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रणविजय कुमार (देवरिया) भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भाजपा की नीति और नेतृत्व से प्रभावित होकर लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)