आजमगढ़: सीडीओ ने दो अधिकारियों का रोका वेतन

Youth India Times
By -
0

निरीक्षण के दौरान मिले अनुपस्थित, दो दिन के भीतर मांगा जवाब
आजमगढ़। विकास भवन के कई पटलों का सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने निरीक्षण किया। इस दौरान दो प्रमुख अधिकारी अपने दफ्तर से नदारद मिले। दोनों का वेतन रोककर दो दिन के भीतर जवाब मांग है।
सीडीओ ने बताया की जो दोनों अधिकारी आफिस में नहीं आए थे। उसमें से दोनों जिला एवं अर्थ संख्याधिकारी आरडी राम और राजेश कुमार शामिल हैं। सीडीओ ने बताया की शुक्रवार की सुबह वह 10 बजकर 20 मिनट पर इनके आफिस पहुंचा तो दोनों अधिकारी आफिस में नहीं थे। पूछने पर कोई आफिस स्टाफ ने भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया। जिस पर दोनों अधिकारियों से दो दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस दी गयी है। जवाब मिलने तक इनके तनख्वाह पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)