चार पर लगाया गैंगस्टर आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश के क्रम में सिधारी थाना की पुलिस ने चार शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। सिधारी थाना की पुलिस ने अवैध शराब कारोबार में लिप्त चार लोगों पर गैंगेस्टर लगाया है। अभियुक्त गैंग बना कर अपमिश्रित शराब का कारोबार करते हैं। चारो अभियुक्त सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर, धनकपुर, बैठौली व समेंदा गांव के निवासी है। अवैध शराब के कारोबार से धन अर्जित किए है। गैंग के लोग अपने अन्य साथियों के साथ अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। सिधारी थाना प्रभारी जितेंन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगो के विरूद्ध गैंगेस्टर में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।