आजमगढ़: शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, दम घुटने से डॉक्टर सहित दो अचेत
By -Youth India Times
Sunday, January 23, 2022
0
आग की चपेट में आने से लाखों का हुआ नुकसान आजमगढ़। फूलपुर कस्बा के फूलपुर देहात मुड़ियार मार्ग पर रविवार की रात शार्ट सर्किट से आटो पार्ट की दुकान में आग लग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। धुंए से दम घुटने से देवरिया सदर अस्पताल में तैनात डाक्टर व उसकी मां अचेत हो गई। दोनों लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नीरज बरनवाल पुत्र रमेश बरनवाल की कुंवर नदी पुल के पास मुड़ियार रोड फूलपुर में आटो पार्ट्स की दुकान है। मकान में नीरज का परिवार भी रहता है। शनिवार रात नौ बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। शोर मचाने पर मुहल्ले वालों ने बिजली विभाग से बिजली कटवाई और आग बुझाई। मौक़े पर पुलिस पहुंच कर दरवाजा खोला और कमरे में नीरज की पत्नी 50 वर्षीया सुधा बरनवाल व पुत्र 30 वर्षीय डॉ. गौरव बरनवाल धुंए की घुटन से बेहोश हो गए थे। उनको बाहर निकालकर कस्बा के ही प्राइवेट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। गौरव बरनवाल एमबीबीएस डाक्टर है। वर्तमान में देवरिया जनपद के सदर अस्पताल में तैनाती है। उनकी शादी आगामी फरवरी माह में है। जिससे गौरव घर आया था।