आजमगढ़: चोरी की दो बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गोमाडिह बाईपास मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो बाइक की बरामदगी करते हुए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक यशवंत सिंह अपने हमराहियों के साथ गोमाडिह बाईपास मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 8.30 बजे पुलिस ने दो बाइक पर सवार युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों ने भागने का प्रयास किया और पकड़े गए। उनके कब्जे से मिली दोनों मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात मांगे जाने पर दोनों निरुत्तर रहे। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उनके कब्जे से मिली अपाचे बाइक मऊ जिले के चिरैयाकोट कस्बे से चुराई गई थी। जबकि दूसरी बाइक दो माह पूर्व बरदह क्षेत्र के ठेकमा बाजार से चुराई गई थी। गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए दोनों युवक चोरी की मोटरसाइकिलों की सौदेबाजी करने निकले थे। पकड़े गए आरोपियों में शैलेंद्र सरोज उर्फ विकराल पुत्र इंद्रमन सरोज ग्राम टेंगर पुर थाना रानी की सराय तथा विनय पुत्र जवाहिर ग्राम हटवा थाना मेंहनगर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)