रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात क्षेत्रभ्रमण के दौरान स्थानीय खिल्लूपट्टी गांव स्थित नहर पुलिया के पास तमंचा लेकर घूम रहे क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी को धर दबोचा। पकड़ा गया रईस अहमद पुत्र स्व० रियाजुद्दीन निवासी ग्राम खालिसपुर को गिरफ्तार कर लिया। जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव के अनुसार गिरफ्तार आरोपी चोरी, मादक पदार्थ, गोकशी एवं हत्या प्रयास के मामले में संलिप्त रहा है।