टिकट न मिलने पर चार बार विधायक रहे सपा नेता ने दिया इस्तीफा लखनऊ। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी विधायक हाजी रिजवान ने टिकट न मिलने पर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ऐलान किया है कि वह हर हाल में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। सपा ने यहां इस सीट से जिया उररहमान बर्क को टिकट दिया है। हाजी रिजवान ने शनिवार रात बातचीत में बताया कि अभी तय नहीं किया है कि वह किस पार्टी में जाएंगे, लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने पर उन्होंने अगला लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात कही। पर उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और क्षेत्र में काफी मेहनत की लेकिन सपा ने ऊपर से आए लोगों को टिकट दे दिया। अब वह इस सीट से जीत कर आएंगे तब टिकट काटने वालों से पूछेंगे। हाजी रिजवान तुर्क बिरादरी से आते हैं।