आजमगढ़: कांशीराम कालोनी में नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

मिलावटी शराब, उपकरण व घातक रसायन के साथ पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद की पुलिस ने मंगलवार की भोर में मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी के एक आवास में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कारोबारी पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 2143 लीटर मिलावटी शराब, पैकिंग मशीन, उपकरण तथा भारी मात्रा में खाली शीशी व ढक्कन आदि बरामद किए गए हैं।

मुबारकपुर पुलिस व स्वात टीम द्वितीय ने मंगलवार की भोर में गजहड़ा स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी के ब्लाक नंबर 33 के आवास संख्या 389 में छापेमारी की। इस दौरान वहां नकली शराब तैयार कर रहे तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि दो अन्य मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए लोगों में मऊ जिले के घोसी थाना अंतर्गत भीरा शिवनगर निवासी परमा चौहान पुत्र स्व० रामानंद चौहान व उसका पुत्र गौरव चौहान तथा बलिया जिले के उभांव थाना अंतर्गत ससना बहादुर पुर निवासी हरिशंकर उर्फ छोटू पुत्र बाबूनंदन यादव बताए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)