आजमगढ़। मेहनाजपुर व तरवां थाना क्षेत्र को विभाजित करने वाली भंवरपुर स्थित उदंती नदी पर बने पुल के नीचे रविवार की सुबह 35 वर्षीय महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस के बीच हुई आपसी बातचीत के बाद मेहनाजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका मेहनाजपुर क्षेत्र की निवासी एवं बीमा अभिकर्ता बताई गई है।
मेहनाजपुर क्षेत्र के मऊपरासिन ग्राम निवासी रमाशंकर गोंड कानपुर जिले में प्राइवेट नौकरी करता है। पैतृक आवास पर उसकी 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी अपने दो पुत्र व एक पुत्री के साथ रहती थी। आजिविका चलाने के लिए सीमा गोंड बीमा एजेंट का कार्य करती थी। बताते हैं कि सीमा शनिवार की शाम करीब चार बजे बच्चों को घर पर छोड़ बाजार के लिए निकली थी लेकिन रात में घर नहीं लौटी। मां की बाट जोह रहे बच्चे रात में भूखे-प्यासे सो गए। रविवार की सुबह बच्चे गांव में अपने मां की तलाश कर ही रहे थे कि इसी बीच गांव वालों को लगभग डेढ़ किमी दूर तरवां थाना अंतर्गत भंवरपुर गांव स्थित उदंती नदी पर बने पुल के नीचे महिला का शव मिलने की जानकारी मिली। सूचना पाकर गांव के लोगों के साथ ही मृतका के अन्य परिजन भी आशंकावश मौके पर पहुंच गए। मृतका की शिनाख्त सीमा गोंड के रूप में कर ली गई। घटना की जानकारी पाकर सीओ लालगंज के साथ ही तरवां और मेहनाजपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर घंटों सीमा विवाद का मामला उलझा रहा। मृतका के परिवार वालों के आग्रह पर मेहनाजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका की गला घोंट कर हत्या करके मामले को उलझाने के उद्देश्य से शव को दो थानों की सीमा पर फेंका गया है। पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन शुरू कर दी है।