रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात गश्त कर रहे पीआरवी के जवानों की सक्रियता से ट्रक लूटने की फिराक में रहे बाइक सवार दो बदमाश पकड़ लिए गए। गिरफ्तार दोनों अपराधी चंदौली जिले के निवासी बताए गए हैं। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी वाहन संख्या 1035 पर तैनात जवान शुक्रवार की देर रात अपने निर्धारित बिन्दु पर उपस्थित थे। तभी उस रास्ते से गुजर रहे ट्रक चालक ने वाहन रोककर बताया कि एक बाईक पर सवार दो बदमाश ट्रक लुटने के उद्देश्य से काफी देर से पीछा कर रहे हैं । इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल कन्ट्रोल रूम सूचित करते हुए मोटर साइकिल सवारों का पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया।उनके कब्जे से अपाचे बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाशों में कुमार पुत्र जयप्रकाश व बिराज कुमार पुत्र ओमप्रकाश चंदौली जिले के बलुआ थाना अंतर्गत रमौली हीवनापुर गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उपलब्धि हासिल करने वाले पीआरवी कर्मियो के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रश्स्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। सम्मान पाने वाले पीआरवी जवानों में कमाण्डर मुख्य आरक्षी योगेन्द्र मणि त्रिपाठी,सहायक कमाण्डर आरक्षी प्रदुम्न कुमार एवं पायलट होमगार्ड राजेन्द्र गिरी बताए गए हैं।