आजमगढ़: निरहुआ गिरफ्तार, तीन साथी भी धराये

Youth India Times
By -
0

दो बाइक, लैपटाप, तमंचा व 16 मोबाइल फोन बरामद
आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की भोर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया। इस दौरान मौके पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपराधी निरहुआ व उसके तीन अन्य साथियों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से दो बाइक, लैपटाप, तमंचा व 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की भोर में करीब तीन बजे दो बाइक पर सवार चार लोगों का पुलिस से सामना हुआ और पुलिस देखते ही बाइक सवार पुलिस पर असलहे से फायर झोंक दिए। किसी तरह पुलिस ने घेर कर चारों को काबू में कर लिया। उनके कब्जे से अपाचे व पैशन प्लस बाइक, तमंचा मय कारतूस, एक लैपटाप तथा, 16 अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों में दिनेश कुमार पुत्र संतराज निवासी ब्रम्हस्थान हीरापट्टी थाना शहर कोतवाली, गोपी कुमार पुत्र दशरथ राम ग्राम मिल्कीपुर, अभिषेक गुप्ता उर्फ निरहुआ पुत्र गोपाल गुप्ता ग्राम मुण्डा तथा राजबीर उर्फ विपुल यादव पुत्र राजेश ग्राम चकबिलिंदा थाना क्षेत्र सिधारी के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि यह गिरोह चोरी की कई वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दिनेश के खिलाफ नौ अभियोग पंजीकृत हैं। अन्य का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)