रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर हरवंशपुर क्षेत्र स्थित पहलवान तिराहे के समीप चोरी के टाटा सूमो गोल्ड वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पहलवान तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान टाटा सूमो वाहन को रोका। वाहन से संबंधित कागजात मांगने पर चालक नहीं दिखा सका। ऐप के माध्यम से मिली जानकारी के बाद पुलिस को पता चला कि उक्त वाहन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है। वाहन को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया संजय यादव पुत्र स्व० भोला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजूपट्टी गांव का निवासी बताया गया है।