युवाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को किया दनकिनार

Youth India Times
By -
0

रेलवे पुल व डीएसपी हेड पम्प कैनाल पर खूब रही नववर्ष की धूम

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बिल्थरारोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए घाघरा नदी के रेलवे पुल व डीएसपी हेड पम्प कैनाल पर नववर्ष मनाने वाले युवाओं की धूम रही। आश्चर्यजनक बात यह रही कि इस दौरान उन्हें रोकने-टोकने के लिए वहां क्षेत्रीय पुलिस नदारद रही। शुक्र यह रहा कि इस लापरवाही के बावज़ूद कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।
नए वर्ष के अवसर पर जहां कड़ाके की ठंड से अधिकांश लोग घरो में दुबके रहे, वहीं इसका जश्न मनाने वालों की भी कमी नहीं रही। युवाओं में नए वर्ष का जश्न मनाने का जुनून ऐसा रहा कि वह अपनी सुरक्षा को दरकिनार कर तुर्तीपार स्थित घाघरा नदी के रेलवे पुल व पम्प कैनाल नहर पर जश्न मनाते नजर आए। आश्चर्य इस बात का रहा कि जान जोखिम में डाल जश्न मना रहे उन युवाओं को रोकने के लिए वहां कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नजर नहीं आया। वह तो ईश्वर का शुक्र रहा कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ जिससे जिम्मेदार लोग उच्चाधिकारियों के कोपभाजन का शिकार होने से बच गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)