रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गश्त के दौरान क्षेत्र के अंडाखोर तिराहे पर मौजूद दो तमंचाधारी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बिलरियागंज थाना प्रभारी विजयप्रकाश मौर्य अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्रभ्रमण पर निकले थे। सुबह करीब 6.15 बजे अंडाखोर तिराहे पर स्थित चाय की दुकान पर खड़े दो संदिग्ध युवकों पर पुलिस की नजर पड़ी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 315 बोर के तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में हरिकेश यादव पुत्र दुखंती यादव ग्राम बक्सनपुर तथा राज विश्वकर्मा पुत्र रामदुलारे विश्वकर्मा ग्राम सुंदर सराय बल्लो कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।