आज नहीं जारी होगा यूपीटीईटी एडमिट कार्ड, जाने वजह
By -
Wednesday, January 12, 2022
0
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) के नए एडमिट कार्ड आज नहीं जारी होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार अभ्यर्थियों को नि:शुल्क परिवहन की सुविधा दिए जाने संबंधी शासनादेश मिलने के बाद प्रवेश पत्र जारी होंगे। इसमें एक-दो दिन का समय लग सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी updeled.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीटीईटी का आयोजन 23 जनवरी को होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जिलेवार केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्रमश: 1291629 और 873553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थित पत्रक केंद्र व्यवस्थापकों को 17 जनवरी तक भेजे जाएंगे और डबल लॉक में रखने के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) 20 जनवरी तक जिला मुख्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा।
Tags: