बसपा ने जारी की आठ प्रत्याशियों की एक और सूची

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने आज को यूपी आठ और उम्मीदवारों के नाम घोषणा कर दिया।
पार्टी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, पीलीभीत विधानसभा से मुश्ताक अहमद, पीलीभीत के बरखेड़ा से मोहन स्वरूप वर्मा, पीलीभीत के पूरनपुर से अशोक कुमार राजा, सीतापुर के सेवता से आशीष प्रताप सिंह, सीतापुर के सिधौली से पुष्पेंद्र कुमार, हरदोई सदर से शोभित पाठक, उन्नाव की मोहान सीट से सेवक लाल रावत और भगवंत नगर से बृज किशोर वर्मा को टिकट मिला है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)