आजमगढ़: वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों की ली गई तलाशी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। अतरौलिया विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बता दें कि विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में अतरौलिया थाना अध्यक्ष रमेश कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक सुल्तान सिंह व हमराहीयो द्वारा थाना क्षेत्र के लोहरा टोल प्लाजा ,छितौनी, सेनपुर, बढ़या बाजार आदि जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधि के लोगों को गाड़ी रोककर तलाशी ली गई तथा उनके गाड़ी के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट डिग्गी आदि को जांचा परखा गया तथा लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन धीरे चलाएं, गाड़ी के सभी कागजात अपने पास रखें ।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा ।दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई ।इस दौरान वाहनों का ई चालान भी काटा गया ।इस मौके पर उप निरीक्षक सुल्तान से समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)