आजमगढ़: शिक्षक के पुत्र की हत्या के बाद शव जमीन में दफनाया
By -Youth India Times
Wednesday, January 26, 20222 minute read
0
सोमवार की शाम से लापता था युवक, पिता ने दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट एसपी की मौजूदगमी में पुलिस बल ने शव को खोदकर निकाला बाहर आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के मेंहनगर-गोसाई बाजार मार्ग स्थित गौरा गांव के पास नहर के समीप शिक्षक के लापता 18 वर्षीय पुत्र का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सोमवार की शाम अचानक गायब पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की थी । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस बल ने शव को खोदकर निकाला। एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार बलिया जनपद निवासी ओमप्रकाश राजभर सरस्वती शिशु मंदिर मंेहनगर में अध्यापक पद पर तैनात है। ओमप्रकाश अपने 18 वर्षीय पुत्र ओजस्व के साथ मेहनगर कस्बा के वार्ड नंबर 10 में किराए का मकान लेकर रहते हैं। बेटा ओजस्व सोमवार की शाम अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन का कुछ पता नहीं चला। शिक्षक पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। देर रात पुलिस को घटना का सुराग लग गया। पता चला कि तेजस्व की हत्या कर शव को दफनाया गया है। घटना की सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स गौरा गांव पहुंची। नहर के पास शव को खोदकर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना का कारण और आशनायी बताया जा रहा है । पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। मेहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय ने बताया कि अपहरण की सूचना से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे पुलिस घटनास्थल तक पहुंची। शिक्षक के बेटे की हत्या कर शव दफना दिया गया था। आरोपी की निशानदेही पर शव को खोदकर निकाला गया।