आजमगढ़: पत्रकार, व्यवसायी व अधिवक्ता से पुलिस को चुनाव में खलल की आशंका
By -Youth India Times
Saturday, January 29, 2022
0
आईपीएस के भाई भी किए गए पाबंद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सतर्कता इतनी बढ़ गई कि वह चुनाव में खलल डालने वालों को पाबंद करने में जुट गई है। हां सतर्कता के चलते पुलिस की नजर में वह लोग भी आ गए जिनका कभी कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा और वह अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शुमार हैं। जिले की अतरौलिया थाने की पुलिस तो इस मामले में बाजी मार ले गई की उसने सूबे के सीतापुर जिले में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के भाई के साथ ही अधिवक्ता, पत्रकार और व्यवसायियों को भी चुनाव में खलल डालने की आशंका से सीआरपीसी की धारा 107/16 के तहत पाबंद कर दिया है। पुलिस के इस कार्यशैली से अतरौलिया क्षेत्र के लोगों में काफी रोष देखने को मिला। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का कहना है कि अपराधिक छवि के लोग सड़क पर खुलेआम विचरण कर रहे हैं। वहीं पुलिस बगैर जांच-पड़ताल किए विपक्षियों की शिकायत पर ऐसे लोगों को पाबंद कर दिया है, जिनका इन सब चीजों से कभी सरोकार नहीं रहा। अतरौलिया पुलिस द्वारा बंद किए गए लोगों की सूची पर नजर डाली जाए तो सीतापुर जनपद में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात आईपीएस के भाई राजेश प्रताप सिंह निवासी वासेपुर डड़वा, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी आशीष सिंह टोनी तथा बसहिया ग्राम निवासी व पेशे से पत्रकार प्रवीण सिंह जैसे अनगिनत नाम शामिल हैं। पुलिस द्वारा पाबंद किए गए लोग अब अपनी जमानत कराने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं।