आजमगढ़ : मड़ई में लगी आग, तीन बकरियों की मौत, भैंस बुरी तरह झुलसी
By -Youth India Times
Sunday, January 16, 2022
0
अतरौलिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की घटना रिपोर्ट-राजू कुमार अतरौलिया,आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी राम सिंगार राजभर के मडई में रविवार की सुबह आग लग गई जिसमें तीन बकरियों की जलने से मौत हो गई जबकि मडई में बधी भैंस बुरी तरह झुलस गई। जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर गांव निवासी राम सिंगार राजभर के पशुशाला (मंडई) में तीन बकरी और भैंस बधी हुई थी। राम सिंगार की पत्नी ने जानवरों को मच्छर और ठंड से बचाने के लिए मडई में अलाव जलाया था। देर रात अलाव की आग से छप्पर जलने लगा। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाई तब तक तीन बकरियों की झुलसने से मौत हो गई थी जबकि भैंस बुरी तरह झुलस गई। राम सिंगार राजभर ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनका हजारों रुपए के पशुधन नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकारी सहायता हेतु शासन प्रशासन से गुहार लगाई है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने इस घटना को क्षेत्रीय लेखपाल एवं अन्य अधिकारियों को अवगत करा दिया है।