आजमगढ़: फोन कर परेशान करने पर दम्पत्ति ने की थी युवक की हत्या
By -Youth India Times
Wednesday, January 05, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। नव वर्ष के तीसरे दिन गंभीरपुर व कंधरापुर थाना क्षेत्र में मिली दो लाशों के मामले में पुलिस ने घटना की विवेचना कर दोनों हत्याओं का खुलासा कर अपनी साख बचाने में सफल रही। गंभीरपुर क्षेत्र में हुई हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने झारखंड प्रांत निवासी तीन ईंट भट्ठा मजदूरों को गिरफ्तार किया। वहीं कंधरापुर पुलिस ने क्षेत्र के बिसौली गांव के पास मिले युवक के शव के मामले में बुधवार को कंधरापुर निवासी दंपति को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में मृतक की हत्या का कारण एकतरफा प्यार बताया गया है। कंधरापुर क्षेत्र के बिसौली गांव के पास बीते 3 जनवरी की सुबह 35 वर्षीय कमलेश राम पुत्र बनवारी का शव मिला। घटनास्थल के पास मिली शराब की बोतल देख मृतक के हत्या की आशंका जताई गई थी। इस मामले में मृतक के भाई रमेश राम निवासी ग्राम आखापुर थाना कंधरापुर ने हत्या का मामला दर्ज कराया। वादी मुकदमा रमेश राम का कहना है कि बीते दो जनवरी की शाम भाई कमलेश ने मोबाइल फोन पर घर आने की सूचना दी लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा। मोबाइल पर उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं लगा। दूसरे दिन उसका शव कंधरापुर क्षेत्र के बिसौली गांव के पास पड़ा मिला। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की साइकिल भी बरामद की थी घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। सटीक सबूत मिलने के बाद बुधवार की दोपहर पुलिस ने क्षेत्र के भंवरनाथ मंदिर के समीप स्थानीय मद्धुपुर ग्राम निवासी हरिओम प्रजापति पुत्र दूधनाथ व उसकी पत्नी माया उर्फ संध्या रानी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए दंपती से की गई पूछताछ के बाद मृतक कमलेश की हत्या का राज खुला। पकड़े गए दंपती ने कमलेश की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक कमलेश अक्सर फोन पर संध्या उर्फ माया को परेशान करता था। इस बात को लेकर संध्या और उसके पति ने मृतक को फोन करने से मना किया लेकिन वह नहीं माना। इस बात से परेशान होकर घटना वाले दिन शाम को मृतक को फोन कर उसे बुलाया गया और उसे शराब पिलाने के बाद मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए हरिओम प्रजापति और उसकी पत्नी संध्या उर्फ माया के खिलाफ हत्या व दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से मृतक की मोबाइल भी बरामद कर ली गई है।