आजमगढ़: चुनाव में किसी प्रकार का खलल नहीं होगा क्षम्य-शशि मौली

Youth India Times
By -
0

पुलिस व अर्धसैनिक बल ने लालगंज, देवगांव, बैरिडीह, गोसाईगंज सहित कई जगहों पर किया चक्रमण
रिपोर्ट-अंजनी राय
लालगंज (आज़मगढ़)। विधानसभा चुनाव में मतदान के समबन्ध में किसी भी प्रकार का खलल क्षम्य नही होगा। प्रभारी निरीक्षक देवगांव मतदाताओं को निष्पक्ष एवं निर्भीकता पूर्वक मतदान करने के लिए अर्धसैनिक बल के चक्रमण कर प्रेरित कर रहे है। प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशि मौली पाण्डेय वृहस्पतिवार को अर्धसैनिक बल के साथ लालगंज, देवगांव, बैरिडीह, गोसाईगंज सहित कई अन्य जगहों पर चक्रमण कर मास्क लगाने व विना मास्क के आए ग्राहकों को सामान न देने तथा निर्भीकतापूर्वक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए आश्वस्त किया जा रहा है कि चुनाव में किसी भी प्रकार का खलल डालने वालों को क्षमा नही किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने लोगांे से कहा कि चुनाव हेतु यदि कोई दबाव, धमकी दे तो तत्काल सूचित करें। चक्रमण में पुलिस उप निरीक्षक तारकेश्वर राय चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल सहित अन्य लोग थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)