आजमगढ़ : कुंटू सिंह की गैंगस्टर कोर्ट में हुई पेशी
By -Youth India Times
Tuesday, January 04, 2022
0
पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या का मामला आजमगढ़। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के मामले में अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। अब आरोपियों से उनका पक्ष लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पूर्व विधायक की हत्या का मुख्य आरोपी ध्रुव सिंह कुंटू सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगेस्टर कोर्ट में पेश हुआ। उसे सुरक्षा के बीच कासगंज जेल से लाया गया। इस मामले में अन्य आरोपियों की पेशी न होने की वजह से हत्या और गैंगेस्टर के मामले की सुनवाई के लिए 11 जनवरी की अगली तिथि निर्धारित कर दी गई। अदालत की कार्रवाई पूरी होने के बाद कुंटू को पुन: कासगंज जेल वापस भेज दिया गया। जीयनपुर बाजार निवासी पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की 19 जुलाई 2013 को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला माफिया ध्रुव सिंह कुंटू समेत कुल 11 लोग आरोपी थे। जिसमें से मुख्य शूटर गिरधारी विश्वकर्मा लखनऊ में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया। कुंटू समेत अन्य आरोपी अलग-अलग जेलों में बंद हैं। इन आरोपियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया गया है। पूर्व विधायक की हत्या और गैंगेस्टर के मुकदमे में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कुंटू सिंह को गैंगेस्टर कोर्ट में पेश किया गया। इस मुकदमे के दो अन्य आरोपियों के लखनऊ तथा रायबरेली जेल से ना आने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने दोनों मुकदमों में 11 जनवरी की तारीख नियत कर दी है। सीपू सिंह हत्याकांड में गवाही पूरी हो जाने के बाद अब बयान मुलजिम की कार्यवाही होनी है। इस मुकदमे में सोमवार को कासगंज जेल में बंद कुंटू सिंह अदालत पर उपस्थित हुआ। जबकि जमानत पर छूटे अन्य छह आरोपी भी कोर्ट में उपस्थित थे। लेकिन लखनऊ जेल में बंद मृत्युंजय तथा रायबरेली जेल में बंद दिनेश गारद उपलब्ध न होने के कारण न्यायालय नहीं आ सके। लिहाजा अदालत ने सुनवाई स्थगित करते हुए 11 जनवरी तारीख नियत कर दी।