आजमगढ़: आचार संहिता के मद्देनजर फरिहा बाजार मे चला सघन चेकिंग अभियान
By -Youth India Times
Thursday, January 20, 20221 minute read
0
नियमों की अवहेलना करने वाले 50 वाहनों का ई-चलान रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को थानाध्यक्ष निजामाबाद के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने वाहनों पर लगे राजनैतिक झंडे ,हूटर,मास्क के खिलाफ अभियान चलाया गया। चौकी क्षेत्र में चलाये गये अभियान के तहत चौकी प्रभारी व उनके सहयोगियों द्वारा चार पहिया वाहनों पर लगे पार्टी के झंडे , हूटर शीशे पर काली फिल्म तथा दो पहिया वाहनों मे विना मास्क,तीन सवारी, हेलमेट आदि के विरुद्ध ब्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया ।जिसमें कुल पचास वाहनों का विना हेलमेट,मास्क,ड्राईविंग लाईसेंस, तीन सवारी आदि कि सघनता पूर्वक जांच कर यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों का चलाना किया गया इस मौके थानाध्यक्ष निजामाबाद यादुवेन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, कांस्टेबल नफीस अहमद, अभिषेक चौधरी, मकरध्वज, सुमित सहित अन्य पुलिस बल तैनात रहे।