पुलिस ने नोटिस भेज मुर्दे को किया तलब आजमगढ़। क्या आपने कभी सुना है पुलिस मृतकों को यानि जो अब इस दुनिया में नहीं है उनका भी चालान करती है वह भी शांति भंग की धारा में, नहीं न, लेकिन यह सत्य है। मामला कुछ यूं है कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सुराई गांव के निवासी रहे दिवंगत प्रधान रामसमुझ पुत्र कलई यादव अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन स्थानीय पुलिस को इनसे होने वाले विधानसभा चुनाव में शांति भंग की आशंका है। पुलिस ने दिवंगत प्रधान को धारा 111/151/107/116 के तहत पाबंद कर दिया है। इतना ही नहीं इसी गांव के जीता चौहान पुत्र अवतार चौहान जिनकी उम्र 75 वर्ष है उन्हें भी पाबंद किया गया है। हैरानी की बात है कि जो रोटी रोटी के चक्कर में जिले से बाहर कमाने खाने गए हैं उन्हें भी पुलिस ने नहीं बक्सा है। सौरभ और राममिलन कई वर्ष से बाहर रह रहे हैं लेकिन वह भी खतरे के सबब हैं। पुलिस की इस मनमानी कार्यवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को कैसे निपटाते हैं।