कांग्रेस को बड़ा झटका, सपा में शामिल होंगे राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मिशन यूपी को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे। इमरान मसूद ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में यदि बीजेपी को हराना है तो समाजवादी पार्टी के साथ ही आना होगा। सपा ही यूपी में भाजपा का मुकाबला कर सकती है।
इमरान मसूद ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं से इसको लेकर बातचीत कर रहे हैं। बातचीत होते ही समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला ले लिया जाएगा। कल इमरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। उसके बाद समाजवादी पार्ठी ज्वाइन करेंगे। इमरान मसूद ने यह भी कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को मात देनी है तो उसके लिए समाजवादी पार्टी ही एक विकल्प है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)