लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक माधुरी वर्मा सहित अन्य दलों के नेताओं ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया भाजपा से विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा जी आज सपा में शामिल हुई है उनका बहुत-बहुत स्वागत है। गौरतलब है कि विधायक वर्मा बहराइच जिले की नानपारा सीट से भाजपा की मौजूदा विधायक हैं।