टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री की पत्नी ने कहा दो-तीन में तय हो जायेगा कि किस दल से लड़ूंगी चुनाव आजमगढ़। समाजवादी पार्टी द्वारा बृहस्पतिवार को जनपद की 10 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई। गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक नफीस अहमद को फिर मौका दिया गया है। बता दें कि इस सीट से तीन बार विधायक एवं अखिलेश सरकार में मंत्री रहे वसीम अहमद की पत्नी भी चुनाव की पूरी तैयारी में थी लेकिन उनको टिकट नहीं मिल पाया। इस बावत शमा वसीम ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आश्वस्त किया गया था कि टिकट आपको ही दिया जायेगा। उन्होंने कहा था कि 2022 का चुनाव लड़कर आप स्व0 वसीम अहमद के सपनों को पूरा करिए। शमा परवीन ने बताया कि उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होेंने कहा कि दो-तीन दिन में यह तय हो जायेगा कि वह किस दल के टिकट पर या निर्दल चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए उन्होंने आज क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक कर चुनाव लड़ने की अगली रणनीति पर विचार किया जायेगा।