क्या सपा और एआईएमआईएम का गठबंधन होगा, पढ़िए ओवैसी ने क्या दिया जवाब
By -Youth India Times
Monday, January 03, 2022
0
लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आखिरकार समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर चल रही कयासबाजी पर अपनी स्थिति साफ कर दी है। ओवैसी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ' हम कांग्रेस-भाजपा छोड़कर किसी से भी गठबंधन करना चाहते हैं। अक्सर लोग कहते हैं ओवैसी गठबंधन नहीं करना चाहते। हम तो गठबंधन चाहते हैं। लेकिन अब कोई हमको नीचे गिराएगा और कहेगा इन पर इल्ज़ाम लगते हैं.... तो क्या होगा। मोहब्बत कभी एकतरफा नहीं हो सकती।' ओवैसी ने आगे कहा, 'किसी से अलायंस को लेकर टीवी कैमरा पर नहीं बोला जाता। लेकिन उन्होंने (अखिलेश यादव) हम पर अनाप शनाप आरोप लगाए। फिर हम भी कह रहे हैं... ठीक है। भारत में मुसलमानों पर आरोप लगाना तो मुकद्दर बन चुका है। इल्जाम हम पर ही लगता है। अखिलेश, मुलायम पर कहां लगता है? इसलिए आजम खान भैंस, बकरी और किताब चोरी के इल्जाम में जेल में हैं।' अखिलेश सिर्फ यादववाद को बढ़ावा देते हैं ओवैसी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा, 'जिन्ना का जिक्र करके इस चुनाव में अखिलेश ने भाजपा को मुसलमानों से और नफरत फैलाने का मुद्दा दे दिया। सच है कि अखिलेश एमवाई कॉम्बिनेशन की बात तो करते हैं, लेकिन सत्ता मिलते ही ये मुस्लिमों को भूल जाते हैं। इन्हीं के दौर में मुज्जफरनगर का कांड हुआ। ये सिर्फ यादववाद को बढ़ावा देते हैं।' ओवैसी ने कहा, '60 साल से हम पर कभी आतंकवाद, कभी फिरकपरस्ती का इल्जाम लगा। सुन लो अखिलेश मुझे तुमसे किसी सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है। 11 फीसद तुम यादव हो, 19 फीसद हम मुस्लिम हैं। तुम अगर सीएम बने तो मुसलमान के वोट की खैरात से बने हो।'